रामलीला महोत्सव का आगाज़, वेद मंत्रोच्चारण के साथ हुई भगवान श्री गणेश की स्थापना

रामू बाजपेयी

पाली(हरदोई)- बुधवार को पाली नगर में आयोजित होने बाले रामलीला महोत्सव का शुभारंभ हो गया। जिसमें रामलीला कमेटी द्वारा भगवान श्री गणेश की स्थापना की गयी।

आपको बताते चलें कि नगर में प्रतिवर्ष एक भव्य रामलीला मेले का आयोजन किया जाता है ।जिसमें एक मान्यता के अनुसार एकादशी तिथि को पूरे विधि विधान से भगवान गणेश की रामलीला परिसर में स्थापना की जाती है उसी क्रम में बुधवार को नगर के रामलीला मैदान में भगवान गणेश की वेद मंत्रों के उच्चारण के साथ स्थापना की गयी।

आपको बता दें कि 5 अक्टूबर को धनुषयज्ञ की लीला का मंचन होने के बाद 6 अक्टूबर को नगर में भव्य श्री राम बारात निकाली जायेगी। 22 अक्टूबर को रावण वध के साथ रामलीला का समापन होगा।

इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन कमलाकांत बाजपेयी, रामू अग्निहोत्री, नंदकिशोर शुक्ला, श्यामबाबू शुक्ला, श्याम मोहन मिश्रा, श्रीनिवास दीक्षित, राममोहन बाजपेई, रामकिशोर दीक्षित, योगेश बाजपेई आदि लोग मौजूद रहे।