राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जन्मतिथि पर विविध कार्यक्रम हुए आयोजित

कछौना (हरदोई): राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर सुभाष चंद्र बोस पीजी कॉलेज गौसगंज में महात्मा गांधी के चित्र के समक्ष आयोजित कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डा. डी.एन. सक्सेना व वरिष्ठ प्रवक्ता ऋषिपाल सिंह ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पार्चन कर श्रद्धासुमन अर्पित किए।

इस अवसर पर छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डा. शरद शुक्ल ने छात्र-छात्राओं को गांधी जी के जीवन के विभिन्न पहलुओं के विषय में अवगत कराया तथा उनके आदर्शो को धारण करने की शिक्षा दी। गांधी जी से प्रेरित स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत जन जागरूकता के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना ने “प्लाॅग एंड रन” प्रतियोगिता मे प्रतिभाग किया जिसमें छात्रों ने प्लास्टिक के पदार्थों को एकत्रित कर ग्रामीणों को प्लास्टिक के प्रयोग को कम करने हेतु जागरूक किया।

प्रतियोगिता में विजेताओं के निर्णय हेतु निर्णायक की भूमिका में डॉ.जितेंद्र सिंह व प्रो० सर्वेश सिंह रहे, जिसमें अविनाश बाजपेई प्रथम, मो० रिहान द्वितीय, अमित कुमार तृतीय स्थान पर रहे।
कार्यक्रम के दौरान कुलदीप सिंह, दिनेश विश्वकर्मा, विनय शुक्ला, डॉ. रिजवी, शुभम बाजपेई, डॉ. अजीता, डॉ. नीरजपाल, रामवीर, सोनू वर्मा, महेंद्र सिंह, तारा सिंह, सत्येंद्र सिंह, पियूष सिंह, आदि प्रशिक्षक मौजूद रहे।

ख़बर- पी.डी. गुप्ता