सई नदी की करुण कथा : पौराणिक और ऐतिहासिक नदी मर रही है

साण्डी मे गङ्गादूतों और युवामण्डलों के द्वारा निकाली गयी भव्य तिरंगा यात्रा

गणतंत्र दिवस के अवसर पर सांडी के गंगादूत, स्पेयरहेड व युवामण्डलों के द्वारा भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गयी। जन जागरूकता अभियान चलाया गया व गोष्ठी आयोजित की गयी, जिसमें सैकड़ों लोग सम्मिलित हुए।

तिरंगा यात्रा को मुख्य अतिथि डॉ राजेश तिवारी जिला स्काउट सचिव हरदोई के द्वारा रवाना किया गया। जिसमें युवा मंडल शुभी, सुरचना, संदीप, गंगादूत सीवी, अर्चना, ललित वर्मा, प्रियंका वर्मा, प्रतिमा, नन्ही, लाली, बृजेश, नारायण, गुरमीत, वंदना, श्यामू कुमार, विकास, अनुज, विवेक शाक्य, सतीश, राजा, स्पेयरहेड जितेंद्र कुमार वर्मा, सुषमा वर्मा, नीतू, संदीप, कैलाश चंद्र आदि ने सहयोग किया और भागीदारी निभाई।

इसके साथ ही ब्लॉक मल्लावां के शाहपुर पवांर मे सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण केंद्र पर भी सभी प्रशिक्षुओं द्वारा गणतंत्र दिवस पर महान स्वतंत्रता सेनानियों की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। साथ ही प्रशिक्षुओं ने देशभक्ति गीत गाकर गणतंत्र दिवस मनाया। स्पियरहेड सदस्य संदीप कुमार का महत्त्वपूर्ण योगदान रहा ।