प्रभासगिरी पभोसा कौशांबी में मकर संक्रांति के अवसर पर देश-विदेश के जैन व बौद्ध धर्म के श्रद्धालुओं ने उठाया आनंद

मंझनपुर, कौशांबी। जनपद के पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत प्रभासगिरी एवं पभोसा में प्रसिद्ध जैन मन्दिर बौद्ध मन्दिर के साथ साथ सम्राट अशोक महान के स्मृति चिन्ह देखने के लिए देश विदेश से मकर संक्रांति के अवसर पर पर्यटक आते हैं।

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी खूब धूमधाम से मकर संक्रांति के त्यौहार पर जोरदार मेला लगा हुआ था। जिसमें बहुत सारे श्रद्धालुओं ने यमुना में डुबकी लगाकर लगाया। पहाड़ पर घूम घूम कर आनंद उठाया और इस इस पर्व पर आए हुए बहुत सारे दर्शकों ने मेले में लाठियां सहित जरूरी चीजें खरीदी। मेले की मशहूर लाठी एवं घरेलू सामान चकरी जात बेलन मूसर पौराणिक घरों में इस्तेमाल होने वाला सामान भी श्रद्धालु ने खरीदा। आज भी लोग मूलभूत चीजों को खरीदने के लिए इस मकर संक्रांति के त्यौहार का इंतजार करते हैं। लोगों को जाम के झाम से भी गुजरना पड़ा। तीन-चार किलोमीटर पैदल चलने के लिए लोग मजबूर रहे।

यह मेला सदियों से लगता चला आ रहा है। लेकिन इस मेले में पुलिस प्रशासन द्वारा कोई व्यवस्था नहीं की गई। मेले में श्रद्धालुओं का मोबाइल पर्स हेलमेट जैसी महत्वपूर्ण चीजें भी चोरों ने गायब कर दिया। भीड़ भाड़ में श्रद्धालुओं के छोटे-छोटे बच्चे भी गुम हो जाते हैं लेकिन यहां प्रशासनिक व्यवस्था ना होने के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना भी करना पड़ता है।

मंझनपुर से विजय करन की रिपोर्ट