पारुल देवी ने नीट यूजी परीक्षा उत्तीर्ण करके जनपद का बढ़ाया मान

ज्योति जूनियर हाईस्कूल कुरसठ हरदोई की पूर्व छात्रा पारुल देवी ने नीट यूजी परीक्षा उत्तीर्ण करके अपने जनपद व क्षेत्र का नाम रौशन किया है। पारुल देवी ने प्रदेश की आयुष काउंसलिग में 620वीं रैंक प्राप्त करके प्रदेश के टॉप कॉलेज में से एक लाल बहादुर शास्त्री होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल प्रयागराज में प्रवेश पाकर अपना स्थान सुनिश्चित किया है। पारुल देवी से बात करने पर उन्होंने बताया कि मेहनत व लगन के साथ साथ धैर्य बनाये रखते हुए सफलता के उच्चतम पायदान पर पहुँचा जा सकता है। इस मौके पर उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता व अपने गुरुजनों को दिया है।