केदारनाथ महिला इण्टर कॉलेज में मनाया गया एनएसएस का स्वर्ण जयंती स्थापना दिवस

अंकित सक्सेना बदायूँ

केदारनाथ महिला इंटर कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना दिवस स्वर्ण जयंती समारोह धूमधाम से मनाया गया कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉक्टर कमला महेश्वरी सेवानिवृत्त एसोसिएट प्रोफेसर द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना का ध्वजारोहण एवं मां सरस्वती का दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण से किया गया छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ अमलेश गुप्ता ने पुष्पगुच्छ देकर अतिथि महोदया का स्वागत किया । छात्राओं ने स्वागत गान भी प्रस्तुत किया। इस अवसर पर छात्राओं ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि बेटियां एक नहीं दो कुलों का भार उठाती हैं उनमें वह सामर्थ्य है कि वो आकाश पर इतिहास लिख सकती हैं । उन्होंने यह भी कहा राष्ट्रीय सेवा योजना दिखावे की योजना नहीं है, यह तो विचारों भाव से जोड़ने की योजना है । राष्ट्रीय सेवा योजना का निर्माण इसलिए किया गया है कि राष्ट्र एक समुच्चय में रह सके व एक धारा एक मन से जुड़ सके । विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ॰ अमलेश गुप्ता ने अतिथि महोदय का आभार व्यक्त किया और बच्चों को शुभकामनाएं एवं बधाई दी। समस्त कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी कुमारी प्रवीण रानी के दिशा निर्देशन में हुआ।