‘ग्राम स्वराज अभियान’ अपने आप में विशिष्ट और अनूठा प्रयोग

देश में 14 अप्रैल से 5 मई तक चला ‘ग्राम स्वराज अभियान’ अपने आप में विशिष्ट प्रकार का अनूठा प्रयोग रहा। देश के 21,844 गांव इसमें चयनित किए गए। पश्चिम बंगाल व कर्नाटक में चुनाव थे, इसलिए इन दो राज्यों के गांवों को छोड़कर 16,850 गांवों में अभियान चलाया गया ।

अभियान में चयनित 16,850 गांवों के लोगों को मोदी सरकार की 7 योजनाओं से शत-प्रतिशत लाभान्वित किया गया है। ये योजनाएं प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना, उज्ज्वला योजना, उजाला योजना, जन-धन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना और मिशन इंद्रधनुष हैं ।