शाखा में मूलभूत सुविधाओं से ग्रामीण वंचित, ग्राम प्रधान व सेक्रेटरी कर रहे मनमानी

कौशाम्बी : तहसील सिराथू के ग्राम सभा शाखा के मजरा गुरु का पुरवा में पैंतीस घर, लगभग तीन सौ मतदाताओं की ब्राह्मण बस्ती है। गांव जाने के लिए मिट्टी के रास्ते में बड़े बड़े तालाब नुमा गड्ढे हो जाने से निकलना दूभर हो गया है। वहीं गांव के दक्षिण मार्ग की अधूरी इंटरलॉकिंग, नाली, शौचालय, पात्रों को आवास, बुजुर्गों को पेंशन , दो हैंड पाइप, (एक हैंडपाइप खराब), साफ सफाई जैसी मूलभूत सुविधाएं ग्रामीणों को नहीं मिल पा रही हैं।

ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि ग्राम प्रधान प्रिया सिंह पत्नी सुरेंद्र सिंह यादव व सेक्रेटरी अपने चहेतों को सारी योजनाओं का लाभ दे रहे हैं। प्रधानी के चार साल बीतने के बाद भी इस गांव में एक भी प्रधानमंत्री आवास नहीं दिया गया। गांव विकास के लिए आया सरकारी धन भी प्रधान व सेक्रेटरी हजम कर जा रहे हैं। गांव में महिला या पुरुष के बीमार होने पर स्वास्थ्य विभाग की एंबुलेंस शाखा मार्ग में खड़ी कर ग्रामीण मरीज को दो सौ मीटर पैदल घर ले जाना पड़ता है।

———————कैमरामैन अरविंद केसरवानी के साथ मसुरियादीन मौर्य की रिपोर्ट कौशाम्बी