सुपरवाइजर्स एसोसिएशन के चुनाव मे सुमन बनी अध्यक्ष और शेषमती सचिव

हरदोई– बीते दिन हरदोई मे आईसीडीएस सुपरवाइजर्स एसोशिएशन की जनपद हरदोई की कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें कार्यकारिणी के सभी सदस्यों को निर्विरोध चुना गया। सुमन देवी को जिलाध्यक्ष और शेषमती को जिला सचिव चुना गया। शारदा वर्मा को कोषाध्यक्ष चुना गया और इनके अतिरिक्त अन्य पदों पर अन्य मुख्यसेविकाओं को चुना गया।

आईसीडीएस बच्चों के विकास और गर्भवती तथा धात्री के हित मे कार्य करने वाली महत्त्वपूर्ण संस्था है। प्रि-प्राइमरी एजूकेशन की जिम्मेदारी के साथ बाल पोषण का कार्य भी इसी संस्था के जिम्मे है। किसी भी संस्था के उच्चपदासीन अधिकारी यदि ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ हैं तो अधीनस्थ भी कर्मठ बन ही जाते हैं। आंगनबाड़ी के क्षेत्र मे भ्रष्टाचार और कार्य न करने की प्रवृत्ति चरम पर है और ऐसे मे ईमानदार अगुवा की आवश्यकता  सबसे ज्यादा है। हरदोई मे सुमन की छवि ईमानदार और आंगनबाड़ी कार्यकर्त्री के हक के लिये लड़ने वाली अधिकारी की है। चुनाव के अवसर पर कन्नौज मे तैनात पूर्व जिलाध्यक्ष अर्चना वर्मा और बहराइच मे पोस्टेड नीतू वर्मा के लिये सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। यह दोनो मुख्यसेविकाएं भी हरदोई मे पोस्टिंग के दौरान कार्यकर्त्रियों मे बेहद लोकप्रिय थीं।