हांगकांग ने भारत से हारकर भी दर्शकों का दिल जीत लिया!

● आचार्य पं० पृथ्वीनाथ पाण्डेय

एशिया कप टी-२० क्रिकेट– २०२२ प्रतियोगिता मे भारतीय क्रिकेट-दल हांगकांग को ४० रनो से पराजित कर, प्रतियोगिता के ‘सुपर– ४’ मे प्रवेश कर लिया है।
यद्यपि आज भारत हांगकांग से जीत चुका है तथापि हांगकांग ने भारत को कड़ी टक्कर दी थी। सूर्यकुमार ने यदि अन्तिम के ओवरों मे शानदार बल्लेबाज़ी (२६ गेंदों मे अविजित ६८ रन– ६ छक्के और ६ चौके) नहीं की होती तो भारत की स्थिति पतली दिख रही होती। वहीं विराट कोहली ने भी प्रभावक प्रदर्शन करके ४४ गेंदों मे अविजित ५९ रन बनाये थे।

भारतीय दल ने टॉस जीतकर पहले खेलते हुए २ विकेटों पर २० ओवरों मे १९२ रन बनाये थे, जिसके जवाब मे हांगकांग ने २० ओवरों मे ५ विकेटों पर १५२ रन बनाये थे। हांगकांग ने अपनी गेंदबाज़ी, क्षेत्रक्षण तथा बल्लेबाज़ी मे दर्शकों का दिल जीत लिया है। इस तरह से हांगकांग ने इस प्रतियोगिता मे पाकिस्तान से भी अधिक रन बनाकर अपनी महत्ता सिद्ध कर दी है। एक समय ऐसा भी दिखा था, जब भारत के १० ओवरों मे ७० रन ही बन पाये थे तब लगने लगा कि हांगकांग से जीतना भारत के लिए आसान नहीं होगा। रोहित शर्मा और के० एल० राहुल को सस्ते मे निबटाकर हांगकांग ने अपनी अहम्मीयत बता दी है। भारत की गेंदबाज़ी भी धारदार नहीं दिखी थी। गेंदबाज़ी की दृष्टि से भारत के कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी बहुत ख़राब रही है। उनका लगातार अपनी ग़लत शॉट खेलते हुए, जल्दी आऊट होते रहना भी उनकी कमज़ोरी बन चुकी है। वे अपनी २४ पारियों मे नौंवी बार ‘पॉवर प्ले’ मे ही आऊट होते आ रहे हैं।

यहाँ एक बात साफ़ हो चुकी है कि अब यह ‘एशिया कप’ दिलचस्प मोड़ पर पहुँच चुका है। इसमे कौन-सा देश बाज़ी मारेगा, पूरे विश्वास के साथ कहा नहीं जा सकता। अभी भारत के लिए आगामी विश्वकप दूर की कौड़ी दिख रहा है।

(सर्वाधिकार सुरक्षित– आचार्य पं० पृथ्वीनाथ पाण्डेय, प्रयागराज; ३१ अगस्त, २०२२ ईसवी।)