दक्षिण अफ्रीका 9 विकेट से पराजित, भारत 2 – 0 से आगे

भारत ने दक्षिण अफ्रीका को सेंचुरियन में खेले गए दूसरे वनडे मैच में 9 विकेट से हरा दिया है । इसी के साथ भारत को सीरीज में 2-0 की बढ़त मिल गयी है । अफ्रीका के  218 रन के लक्ष्य को भारत ने 20.3 ओवर में एक विकेट खोकर हासिल कर लिया । मैच में बेहतरीन गेंदबाजी कर 5 विकेट लेने के लिए यजुवेन्द्र चहल को मैन ऑफ द मैच चुना गया । कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का निर्णय किया और भारत के गेंदबाजों ने इसे सही साबित कर दिया ।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को ओनपर रोहित शर्मा 15 व शिखर धवन नाबाद 51 ने आक्रामक शुरुअात दी। रोहत शर्मा के जल्दबाजी में आउट होने के बाद बल्लेबाजी के लिए कप्तान विराट कोहली आए और नाबाद 46 रन बनाते हुए शिखर धवन के साथ महज 20.3 ओवर में ही टीम को जीत दिला दी । इस दौरान धवन ने अपना अर्धशतक भी पूरा किया। पूरे मैच में दक्षिण अफ्रीका टीम भारत के सामने कहीं भी टिकती नजर नहीं आई।

मैच को 19 ओवर के बाद लंच के लिए उस समय रोक दिया गया जब भारत को जीत के लिए महज 2 रनों की जरुरत थी । लंच के बाद भारत ने जरूरी दो रन बनाकर मैच जीत लिया । इसके अलावा चहल दक्षिण अफ्रीका में पांच विकेट लेने वाले पहले स्पिनर भी बने । उनसे पहले कोई भी स्पिनर यह कारनामा नहीं कर पाया था ।

भारत की ओर से चहल के अलावा कुलदीप यादव ने भी बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 6 ओवर में 20 रन देकर तीन विकेट झटके तथा भुवनेश्वर कुमार व बुमराह में एक-एक विकेट हासिल किया। दक्षिण अफ्रीका की ओर से 6 बल्लेबाज तो दहाई की संख्या भी नहीं छू सके।