विश्वकप में भारतीय निशानेबाज शहज़ार रिज़वी ने विश्‍व रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता

मैक्सिको के गुवादालाजारा में आई एस एस एफ विश्वकप में भारतीय निशानेबाज शहज़ार रिज़वी ने विश्‍व रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता। रिज़वी ने प्रतियोगिता की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में 243 दशमलव 3 का स्कोर किया जो विश्व रिकॉर्ड है। इसी स्‍पर्धा में जीतू राय को कांस्‍य पदक मिला। महिलाओं की 10 मीटर राइफल स्पर्धा में मेहुली घोष ने कांस्य पदक अपने नाम किया। भारत ने प्रतियोगिता के पहले दिन एक स्वर्ण और दो कांस्य सहित कुल तीन पदक जीते।