भारतीय महिला-क्रिकेटदल ने ऑस्ट्रेलिया को अपने पहले ‘सुपर ओवर’ मे पराजित किया

● आचार्य पं० पृथ्वीनाथ पाण्डेय

भारतीय महिला-क्रिकेट-दल ने आज (११ दिसम्बर) भारत मे आयोजित किये गये ‘सेकण्ड मास्टरकार्ड वीमन्स टी-20 इण्टरनेशनल’ प्रतियोगिता के दूसरे मैच के ‘सुपर ओवर’ मे ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटदल को पराजित कर दिया है। टॉस जीतकर पहले खेलते हुए, ऑस्ट्रेलिया-दल ने १ विकेट पर १८७ रन बनाये थे, जिसके जवाब मे भारतीय दल ने २० ओवरों मे ५ विकेटों पर १८७ रन बनाकर मैच मे बराबरी कर ली थी। इस प्रकार भारतीय दल ने ‘टी-20’ मैच मे अपना पहला ‘सुपर ओवर’ खेला था।

भारतीय दल ने सबसे पहले अपना ‘सुपर ओवर’ (केवल एक ओवर) खेलते हुए, १ ओवर मे १ विकेट पर २० रन बना लिये थे, जिसके जवाब मे ऑस्ट्रेलियाई दल १ विकेट पर १६ रन ही बना सका था। इससे पहले भारत अपना पहला मैच ऑस्ट्रेलिया से हार चुका था। इस प्रकार भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरे मैच के रोमांचक और संघर्षपूर्ण ‘सुपर ओवर’ मे पराजित कर, पाँच मैचों की शृंखला मे १-१ से बराबरी कर ली है।

सुपर ओवर मे भारत की ओर से रेनुका ठाकुर ने गेंदबाज़ी की थी, जिसमे उन्होंने कुल १६ रन दिये थे। इस जीत का श्रेय स्मृति मन्धाना, ऋचा घोष, रेनुका तथा राधा यादव के प्रदर्शन को जाता है। राधा यादव ने तनाव की स्थिति मे भी अपनी लम्बाई का लाभ लेते हुए, छक्के की ओर उठे हुए गेंद को बाख़ूबी लपक लिया था। ‘सुपर ओवर’ मे कप्तान हरमनप्रीत कौर की दूरदर्शिता की सराहना की जानी चाहिए।

(सर्वाधिकार सुरक्षित– आचार्य पं० पृथ्वीनाथ पाण्डेय, प्रयागराज; ११ दिसम्बर, २०२२ ईसवी।)