कहीं परिवहन विभाग के जिम्मेदारों के इशारे पर तो नहीं चल रही ड़ग्गामार बसें !

हुआ हादसा तो कौन होगा जिम्मेदार ?

जिले में लगातार धड़ल्ले से दौड़ रही ड़ग्गामार बसों का संचालन कही परिवहन विभाग  के इशारों पर तो नही चल रही है ।  बताते चले कि जनपद के कस्बा अहिरोरी, बावन, टड़ियावॉ, गोपामऊ, से शाम होते ही ये बसें सैकड़ो सवारिंयो को लेकर राजधानी दिल्ली के रवाना हो जाती है जो कि परिवहन विभाग के नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ा रही है । यही नहीं इन बसों के अवैध तरीके से संचालन की खबरे लगातार सोशल मीड़िया पर वायरल होती रहती हैं लेकिन फिर भी जिम्मेदार मौन बैठे हुए है । कहीं यह अवैध तरीके से संचालन हो रही ड़ग्गामार बसों की ओर परिवहन विभाग के जिम्मेदारों का इशारा तो नही है !

डीएम से की जा रहीं हैं इन बसों के संचालन पर रोक लगाए जाने की मांग  


जिला अधिकारी से इन अवैध रूप से चल रही बसों पर अंकुश लगाए जाने की मांग इस शासन में चल रहा है अवैध काम जबकि परिवहन विभाग को इस संदर्भ में अवगत कराया जा चुका है बावन से अबैध  बस संचालन की शिकायत *शिवेद्र शुक्ल एडवोकेट जिला अध्यक्ष योगी सेना हरदोई* ने लिखित रूप से D.M व मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी की लेकिन अभी भी बसो का संचालन हो रहा है


परिवहन निगम के अफसरों की अनदेखी का फायदा उठा रहे प्राइवेट बस मालिक


अगर कही अनहोनी घटित हो जाये तो इसका जिम्मेदार कौन होगा लेकिन परिवाहन विभाग के जिम्मेदार इस कोई ध्यान नही दे रहे है वही प्राइवेट बसों के मालिक मौज मस्ती उड़ा रहे