परिवहन विभाग के राजस्व को डग्गामार बसें लगा रहे हैं लाखों का चूना

              हरपालपुर कस्बे से दिल्ली जाने वाली डग्गामार बसें परिवहन विभाग व राजस्व को चूना लगा रहे हैं जबकि बस संचालकों के पास सवारियां ले जाने वह ले आना का परमिट तक नहीं है। कमोबेश हालात पूरे यूपी में यही हैं ।
             हरपालपुर कस्बे से प्रत्येक शाम तीन लग्जरी बसें सवारियां ले जाने का काम कर रही हैं । यहां तक रोडवेज बस स्टॉप व प्राइवेट बस स्टॉप से भी बस चालक सवारियां ले जा कर परिवहन विभाग के राजस्व को चूना लगा रहे हैं । इन बस संचालकों के पास सवारियां ले जाने का परमिट ना होने के बावजूद यहां से दिल्ली तक का बेखौफ होकर फर्राटा भर रही हैं । बताया जाता है इलाके से करीब 1 सैकड़ा लोग प्रत्येक दिन दिल्ली आने जाने का सफर करते हैं बस चालक पूरे कस्बे से इन सवालों को ढूंढ ढूंढ कर अपनी बसों में बैठा कर ले जाते हैं स्थानीय  पुलिस की सांठगांठ से बसें रोड पर बैखेफ फर्राटा भर रही है।