शहीद स्मारक पर सैनिटाइजेशन और सफाई के साथ हुआ ‘आजादी के अमृत महोत्सव’ का आगाज

नगर प्रशासन और एबीवीपी के द्वारा संयुक्त रूप से किया सफाई कार्य

दीपक कुमार श्रीवास्तव :

जनपद हरदोई के नगर पंचायत कछौना-पतसेनी में सोमवार को ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम के अंतर्गत नगर प्रशासन द्वारा नगर के ब्लॉक संसाधन केंद्र परिसर स्थित शहीद स्मारक और कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में साफ-सफाई और सैनिटाइजेशन का कार्य कराया गया। इस कार्य में नगर के कर्मचारियों का एबीवीपी संगठन के कार्यकर्ताओं ने भी भरपूर सहयोग किया।

आजादी की वर्षगांठ को पूरे देश में भव्य रूप से मनाया जाने की केंद्र सरकार की मंशा के तहत उत्तर प्रदेश शासन द्वारा निर्देश जारी किए गए हैं। जिसके अनुसार 09 से 16 अगस्त तक विशेष सप्ताह के रूप में ‘आ़जादी का अमृत महोत्सव’ कार्यक्रम के तहत विविध कार्यक्रमों का आयोजन सभी विभागों में किया जाना है। इस संबंध में हरदोई जिला प्रशासन द्वारा सभी विभागीय अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। जिला प्रशासन के निर्देशों के अनुपालन के क्रम में सोमवार को नगर पंचायत कछौना-पतसेनी की अधिशासी अधिकारी रेणुका यादव के नेतृत्व में स्वच्छता कर्मियों द्वारा नगर के ब्लॉक संसाधन केंद्र परिसर में मौजूद कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय एवं शहीद स्मारक के आसपास वृहद स्तर पर साफ-सफाई एवं सैनिटाइजेशन का कार्य किया गया। इस कार्य में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई के कार्यकर्ताओं ने भी श्रमदान करते हुए भरपूर सहयोग किया और नगर पंचायत कर्मियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर साफ-सफाई करते नजर आए। सफाई कार्य के उपरांत ‘मेरा मान-मेरा राष्ट्रगान’ की भावना के दृष्टिगत वीर शहीदों को नमन करते हुए राष्ट्रगान ‘जन गण मन’ भी गाया गया।

अधिशासी अधिकारी रेणुका यादव ने बताया कि भारत देश के लिए बलिदान हुए शहीदों की याद में यह कार्यक्रम हो रहा है, लिहाजा जिलाधिकारी के द्वारा इसकी भव्यता में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं रखने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि सरकार के ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ के सपने को साकार रूप देने हेतु नगर पंचायत प्रशासन ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ कार्यक्रम को पूरे सप्ताह तक पूरी भव्यता के साथ मनाने के लिए संकल्पबद्ध है। इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी रेणुका यादव, लिपिक जय बहादुर सिंह के साथ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला सह संयोजक शुभम शुक्ला भगत, नगर मंत्री धीरज गुप्ता, मणि सिंह, पुष्पेंद्र सैनी, हर्षवर्धन सिंह, अनुज मौर्य, दीपक जोशी, अक्षत तिवारी और नगर पंचायतकर्मी मौजूद रहे।

शहीद-स्मारक पर देर शाम हुआ दीपोत्सव का आयोजन

आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के भव्यता की कड़ी में सोमवार देर शाम को शहीद स्मारक पर दीपोत्सव का कार्यक्रम नगर प्रशासन द्वारा आयोजित किया गया। जिसमें अधिशासी अधिकारी रेणुका यादव के साथ नगर पंचायतकर्मियों एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा शहीद स्तंभ के आसपास तिरंगे के रंग के गुब्बारों से सजावट कर कैंडल और दीप जलाकर वीर शहीदों की शहादत को नमन किया गया।