०४ जून २०२३ के मुख्य समाचार

  • रेलवे बोर्ड ने ओडिशा के बालासोर में रेल दुर्घटना की सीबीआई जांच कराने की मांग की। दुर्घटना में मृतकों की संख्या संशोधित कर 275 की गई।
  • मृतकों और फंसे यात्रियों की जानकारी के लिए रेलवे ने हेल्पलाइन नम्बर 139 पर विशेष व्यवस्था की।
  • इस हादसे पर विश्व नेताओं के शोक संदेश मिल रहे हैं।
  • संयुक्‍त राष्‍ट्र महासचिव अंतोनियो गुतेरस ने रेल दुर्घटना में लोगों की मृत्‍यु पर गहरा शोक प्रकट किया है। श्री गुतेरस ने एक बयान में कहा कि पीडितों के परिजनों और भारत सरकार तथा भारतीयों के प्रति उनकी गहरी संवेदना है। उन्‍होंने घायलों के शीघ्र स्‍वस्‍थ होने की कामना की है।
  • अमेरिका के राष्‍ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि भारत में रेल दुर्घटना से वह दुखी हैं। उन्‍होंने कहा कि अमेरिका और भारत के परिवार आपस में बहुत गहरे जुडे हुए हैं और संस्‍कृति दोनों देशों को एक करती है। उन्‍होंने कहा कि पूरा अमरीका भारत के लोगों के साथ शोक संतप्‍त है।
  • ईसाई धर्म गुरू पोप फ्रांसिस ने दुर्घटना पर दुख व्‍यक्‍त किया है और मृतकों के परिजनों तथा घायलों के लिए प्रार्थना की है।
  • केंद्र ने मणिपुर में हिंसा की घटनाओं के संबंध में जांच आयोग नियुक्त किया।
  • रंगमंच के प्रख्‍यात अभिनेता और निर्देशक आमिर रजा हुसैन का निधन हो गया है। वे 66 वर्ष के थे। उन्‍हें करगिल युद्ध पर आधारित नाटक ‘द फिफ्टी डे वॉर’ और ‘द लीजेंड ऑफ राम’ के लिए जाना जाता है।
  • दक्षिण कोरिया की विश्व नम्बर 2 बैडमिंटन खिलाड़ी एन से यंग ने थाइलैंड ओपन में अपना चौथा महिला एकल सुपर सीरिज खिताब जीता।
  • पुरुष सिंगल्‍स में थाइलैंड के कुनलावत वितिदशन पहली बार थाइलैंड ओपन का खिताब जीता। उन्‍होंने हांगकांग के ली चेक यू को फाइनल में सीधे गेम में 21-12, 21-10 से हरा दिया।