मास्क नहीं लगाने वालों को नहीं मिलेगी दवा

दवाओं की बिक्री निर्धारित एमआरपी पर ही करेंः-डी0एम0

हरदोई : अपर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि कोरोना महामारी के इस कठिन दौर में जनपद में दवाओं की कालाबाजारी रोकने एवं निर्धारित दर पर जनसामान्य उपलब्ध कराने हेतु जिलाधिकारी महोदय के निर्देशानुसार एफएसओ अजीत सिंह, वाणिज्य कर अधिकारी धर्मेन्द्र कुमार की संयुक्त टीम ने आलफिया मेडिकल स्टोर, न्यू अमर मेडिकल स्टोर, बिलग्राम चुंगी, आनन्द मेडिकल स्टोर सर्कुलर रोड, विराज मेडिकल स्टोर बिलग्राम रोड, अफजल मेडिकल स्टोर, फैज मेडिकल स्टोर, सुधा मेडिकल स्टोर मुन्ने मियां चौराहा तथा अंशिका मेडिकल स्टोर सदर बाजार का निरीक्षण किया।

उन्होेने अवगत कराया कि मेडिकल स्टोर के निरीक्षण के समय सभी दुकानों पर उपस्थित दवा ग्राहकों से टीम ने निर्धारित रेट से अधिक पर दवा मिलने के बारे में पूछा तो ग्राहकों ने बताया कि उन्हें एम0आर0पी0 दर पर दुकानदार दवा उपलब्ध करा रहें। श्री सिंह ने सभी मेडिकल स्टोर संचालकों को निर्देश दिये है कि बिना मास्क पहने व्यक्ति को दवाई न दे तथा सोशल डिस्टेसिंग का पालन अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करायें और दवाओं की बिक्री निर्धारित एम0आर0पी0 रेट पर करें।