‘ऑन-लाइन’ सारस्वत आयोजन ९ मई को

प्रतिष्ठित बौद्धिक, शैक्षिक, सांस्कृतिक, साहित्यिक तथा सामाजिक मंच ‘सर्जनपीठ’ के तत्त्वावधान में हिन्दीसाहित्य के प्रखर हस्ताक्षर आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी जी की जन्मतिथि ९ मई के अवसर पर कल एक ‘ऑन-लाइन’ परिसंवाद का आयोजन किया जायेगा।

‘आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी और उनकी रचनाशीलता’ विषय पर आयोजित उक्त समारोह में कल्याण कुमार घोष (निदेशक-प्रबन्धक : इण्डियन प्रेस), डॉ० विभूराम मिश्र (पूर्व-प्राचार्य : हेमवतीनन्दन बहुगुणा महाविद्यालय, नैनी), अपर्णा श्रीवास्तव (राजस्व अधिकारी, सोराँव), डॉ० सभापति मिश्र (वरिष्ठ साहित्यकार), अंकिता श्रीवास्तव (राजस्व लेखपाल, हण्डिया), डॉ० पूर्णिमा मालवीय (प्रधानाचार्य : जे०पी०एस० डिग्री कॉलेज, गौहनिया, प्रयागराज) अलका (विधि-छात्रा : इलाहाबाद राज्य विश्वविद्यालय, प्रयागराज) तथा अभिनव श्रीवास्तव ( व्यक्तिगत सचिव : डी०एफ०सी०सी०आइ०एल०, रेलविभाग, प्रयागराज) की भागीदारी रहेगी। यह सूचना परिसंवाद-संयोजक भाषाविद्-समीक्षक डॉ० पृथ्वीनाथ पाण्डेय ने दी है।