‘पण्डित हेरम्ब मिश्र-स्मृति पत्रकारिता-संस्थान’ की ओर से लब्धप्रतिष्ठ पत्रकार एवं विचारक पं० हेरम्ब मिश्र की स्मृति मे उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर प्रतिवर्ष मीडिया एवं साहित्य के क्षेत्रोँ मे दिये जानेवाले सम्मानो की घोषणा कर दी गयी है। इसके अतिरिक्त इस वर्ष शिक्षा के क्षेत्र मे भी सम्मान दिया जायेगा।
समारोह के संयोजक भाषाविज्ञानी आचार्य पं० पृथ्वीनाथ पाण्डेय ने सूचित किया है कि आगामी १७ दिसम्बर को हिन्दी साहित्य सम्मेलन के ‘मण्डपम् सभाभवन’ (चन्द्रलोक टाकीज़ के समीप) मे अपराह्ण १ बजे से आयोजित पं० हेरम्ब मिश्र-स्मृति शिखर-सम्मान समारोह मे इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पूर्व-प्रतिकुलपति, गोविन्द बल्लभ पंत सामाजिक विज्ञान संस्थान के पूर्व-निदेशक एवं स्वराज विद्यापीठ के कुलगुरु एवं प्रख्यात गांधीवादी चिन्तक-विचारक प्रो० रमाचरण त्रिपाठी अध्यक्ष रहेँगे तथा इलाहाबाद दूरदर्शन एवं आकाशवाणी के पूर्व-केन्द्रनिदेशक डॉ० लोकेश शुक्ल मुख्य अतिथि होँगे।
वर्ष २०२४ का मीडियाशिखर-सम्मान वरिष्ठ पत्रकार अमरनाथ श्रीवास्तव, साहित्यशिखर-सम्मान प्रतिष्ठित साहित्यकार एवं प्रशासनिक अधिकारी डॉ० सुरेन्द्रकुमार पाण्डेय तथा युवा मीडियाशिखर-सम्मान युवा पत्रकार तनु कुमारी को दिया जायेगा। उन्हेँ नारिकेल, शॉल, प्रशस्तिपत्र एवं स्मृतिचिह्न प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा। शिक्षा के क्षेत्र मे महत्त्वपूर्ण उपलब्धि के लिए सारस्वत शिखर-सम्मान से वयोवृद्ध प्रेमशंकर खरे आभूषित किये जायेँगे।
सम्मान-चयन-समिति मे वरिष्ठ पत्रकार शरद द्विवेदी, संस्थान-निदेशक बंशीधर मिश्र तथा आचार्य पं० पृथ्वीनाथ पाण्डेय सम्मिलित थे।