
मैंने उससे इश्क किया,
उसने किया किसी और से ।
मैंने उसे दिल दिया ,
उसने दिया किसी और को ।
मैंने उससे प्यार किया ,
उसने किया किसी और से।
मैंने उससे नजर मिलायी ,
उसने मिलायी किसी और से।
मैंने उसका ख्याल रखा ,
उसने रखा किसी और का।
मैंने उसे हर खुशी दी ,
उसने दी किसी और को।
मैंने उसका इंतजार किया,
उसने किया किसी और का।

संजना
11वीं कक्षा की छात्रा
कांगड़ा हिमाचल प्रदेश ।