मैं कब हारा
मैं कब जीता
मुझे इससे कोई फर्क नहीं।
कौन अपना
कौन पराया
मुझे इससे कोई फर्क नहीं।
मैं क्यों रोया
मैं क्यों हंसा
मुझे इससे कोई फर्क नहीं।
कौन मेरा
कौन तेरा
मुझे इससे कोई फर्क नहीं।
क्या खोया
क्या पाया
मुझे इससे कोई फर्क नहीं
राजीव डोगरा
(भाषा अध्यापक)
गवर्नमेंट हाई स्कूल ठाकुरद्वारा
पता-गांव जनयानकड़
पिन कोड -176038
कांगड़ा हिमाचल प्रदेश
9876777233
rajivdogra1@20anele19981987