31 मार्च तक सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर मनाया जायेगा पोषण-पखवाड़ा

आज विकासखंड सुरसा के ग्राम बख्तावरपुरवा से पोषण पखवाड़ा का शुभारंभ हुआ । शासन से प्राप्त निर्देशों के अनुसार प्रदेश में 16 मार्च से 31 मार्च तक सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर पोषण पखवाड़ा मनाया जाना है । जिसमें बाल विकास विभाग के साथ साथ स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, उद्यान विभाग, कृषि विभाग ग्रामीण विकास विभाग, पंचायती राज विभाग द्वारा 31 मार्च तक विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा और इसकी फ़ोटो भी विभाग द्वारा पोर्टल पर अपलोड की जाएगी ।

विकासखंड सुरसा की ग्राम बख्तावरपुरवा में पोषण पखवाड़ा का शुभारंभ जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास परियोजना अधिकारी और HCL फ़ाउंडेशन के लोगों ने मिलकर किया इस अवसर पर बड़ी संख्या में गाँव के पुरुष, महिलाएँ और बच्चे आंगनबाड़ी केंद्र पर उपस्थित हुए ।केंद्र पर पंजीकृत बच्चों में से 5 बच्चे जिनका वज़न मानक से कम है उन बच्चों के नाम से बच्चों और उनके अभिभावकों से जामुन,केला और अमरूद के पौधे लगवाए गए । इस क्रम में नैना ,दिव्यांशी ,रूद्र ,गांधी और उनकी माताओं के द्वारा पौधे लगाए गए HCL फ़ाउंडेशन की ओर से गाँव की सभी गर्भवती महिलाओं और कम वज़न के बच्चों को स्वच्छता एवं पोषण संबंधी सामग्री भी वितरित की गई । इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी ने गांववासियों को उनके द्वारा लगाए गए पौधे उनकी अच्छी प्रकार से देखभाल करने की अपील की जिससे पौधे जीवित रह सके, उन्होंने बताया कि स्वच्छता एवं पोषण का आपस में घनिष्ठ संबंध है पोषण तभी सफल होगा जब उसे स्वच्छता से पकाया और परोसा जाए, अपने घर को साफ़ सुथरा रखने के साथ साथ अपने आस पास की सड़क और गली को साफ़ सुथरा रखने का दायित्व भी आपका है ।HCL फ़ाउंडेशन से आए हुए शशिकांत ने गाँव के लोगों को हाथ समुचित ढंग से धोने का तरीक़ा समझाया और उन्हें बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति और खाने में इन सभी पोषक तत्वों जो गाँव में ही उपलब्ध होते हैं उन्हें शामिल करने का परामर्श दिया ।HCL फ़ाउंडेशन से आयी हुई डॉक्टर साइमा ने भी ग्रामवासियों से अपील की कि बच्चे देश का भविष्य हैं और आपके बुढ़ापे का सहारा है इसलिए उनके सही पोषण पर ध्यान देना बहुत ज़रूरी है ।

कार्यक्रम के आयोजक बाल विकास परियोजना अधिकारी सुरसा श्री ब्रजेश कुमार ने अतिथियों का धन्यवाद दिया और गाँव की महिलाओं को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की सलाह मानने और उसके कार्य में पूरा सहयोग करने की अपील की ।जनपद के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर आज से पोषण पखवाड़े का शुभारंभ हो गया है । कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, क्षेत्रीय सुपरवाइज़र उपस्थित रहे।