
हिन्दी साहित्य सम्मेलन, प्रयाग की ओर से एक पत्रकार-वार्त्ता का आयोजन २० फरवरी को सम्मेलन-स्थित 'प्रधानमन्त्री-कक्ष' मे मध्याह्न १२ बजे से किया जायेगा, जिसमे 'हिन्दी साहित्य सम्मेलन', प्रयाग और 'राष्ट्रभाषा प्रचार समिति', वर्धा के संयुक्त तत्त्वावधान मे महाराष्ट्र मे २५ फरवरी से आयोजित किये जानेवाले ७४वें द्विदिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन (२५-२६ फरवरी) का कार्य-विवरण प्रस्तुत किया जायेगा।
यह सूचना हिन्दी साहित्य सम्मेलन के प्रधानमन्त्री विभूति मिश्र ने प्रेषित की है।