सर्जनपीठ’ की ओर से ‘विश्व हिन्दी-दिवस’ का आयोजन १० जनवरी को

नगर की बौद्धिक, शैक्षिक, सांस्कृतिक तथा साहित्यिक संस्था ‘सर्जनपीठ’ के तत्त्वावधान में हिन्दी साहित्य सम्मेलन के प्रधानमन्त्री विभूति मिश्र की अध्यक्षता में ‘शिखर से शून्य तक’ स्तम्भ के अन्तर्गत ‘हिन्दी-भाषा का वैश्विक स्वरूप’ विषयक ‘भाषा-मन्थन’ कार्यक्रम का आयोजन १० जनवरी को अपराह्न २ बजे से ‘सारस्वत सभागार’ (अग्रसेन इण्टर कॉलेज के पार्श्व में), लूकरगंज, प्रयागराज में किया जायेगा, जिसमें डॉ० रामनरेश त्रिपाठी, रमाशंकर श्रीवास्तव, डॉ० कंचन यादव, डॉ० प्रतिभा सिंह, डॉ० रामकिशोर शर्मा, डॉ० विभूराम मिश्र, डॉ० प्रदीप चित्रांशी, सुधीर अग्निहोत्री, आनन्द ओझा ‘सागर’-सहित हिन्दी के अन्य विद्वज्जन सहभाग करेंगे।

संयोजक भाषाविद्-समीक्षक डॉ० पृथ्वीनाथ पाण्डेय के अनुसार, भाषा-मन्थन के अन्तर्गत ‘विश्वभाषा-रूप में हिन्दी की संरचना’, ‘सार्क देशों में हिन्दी’, ‘भारतवंशी-बहुल देशों में हिन्दी’, ‘आप्रवासी-बहुल देशों में हिन्दी’, ‘विश्व के प्रमुख ग्रन्थों के हिन्दी-अनुवाद’, ‘विदेशों में हिन्दी-पत्रकारिता और जनसंचार की भूमिका’, ‘हिन्दीभाषा-प्रयोग’ आदिक विषयों पर उक्त सहभागी मन्थन करेंगे।