पी० वी० सिन्धु ‘दुबई सुपर सीरीज़ बैडमिण्टन फाइनल्स’ के फाइनल में पहुँची

डॉ० पृथ्वीनाथ पाण्डेय
(प्रख्यात भाषाविद्-समीक्षक)

डॉ० पृथ्वीनाथ पाण्डेय-


आज (१६ दिसम्बर, २०१७ ई०) दुबई में खेले गये ‘दुबई सुपर सीरीज़ बैडमिण्टन-फाइनल्स’ टूर्नामेण्ट’ के सेमी फाइनल में भारत की पी० वी० सिन्धु ने चीन की चेन युफेई को सीधे सेट में २१-१५, २१-१८ से पराजित कर फाइनल में स्थान बना लिया है।
उल्लेखनीय है कि सिन्धु ने उक्त प्रतियोगिता में लगातार चौथी विजय अर्जित की है।
पहले गेम में २१-१५ से चेन युफेई को हराने के बाद दूसरे गेम में पी० वी० सिन्धु ने ५-० की अग्रता ले ली थी किन्तु प्रभावकारी स्मैश, प्लेसिंग तथा ड्रॉप के कारण चीन की खिलाड़ी १६-१६ की बराबरी पर आ गयी थी। इसके बाद भी सिन्धु की प्लेसिंग और स्मैश के आगे चेन की एक न चली। सिन्धु को अपनी ग़लतियों के कारण कई अंक गँवाने पड़े थे। चेन के कुछ स्मैश इतने अचूक थे कि सिन्धु विवश रही। दोनों के बैक हैण्ड और फोर हैण्ड ग़ज़ब थे, वहीं सिन्धु का एक बैक हैण्ड इतना प्रभावकारी था कि चेन खड़ी-की-खड़ी रह गयी।
अब सिन्धु इस फाइनल और ख़िताब को जीतने के लिए जापान की खिलाड़ी से भिड़ेगी।