एमडी यूपीपीसीएल की अध्यक्षता में समाधान योजना कैम्प में सरचार्ज माफ हेतु विद्युत उपभोक्ताओं ने कराया अपना रजिस्ट्रेशन

कछौना(हरदोई): नगर पंचायत कछौना कार्यालय परिसर में गुरुवार को आयोजित हुए विद्युत विभाग द्वारा समाधान योजना हेतु विशेष कैम्प में बकाया विद्युत बिल में सरचार्ज पर 100% छूट का कई उपभोक्ताओं ने लाभ उठाया।


उत्तर प्रदेश पॉवर कारपोरेशन की एमडी अपर्णा उपाध्याय की अध्यक्षता में आयोजित विद्युत कैम्प में दर्जनों उपभोक्ताओं ने अपने बकाया विद्युत बिल के सरचार्ज में 100 प्रतिशत छूट पाने हेतु दर्जनों उपभोक्ताओं ने अपना-अपना रजिस्ट्रेशन कराया। एमडी अपर्णा ने कैम्प में आये हुए उपभोक्ताओं से अपना बिल विद्युत उपकेंद्र के अलावा जनसेवा सेंटर से भी जमा करने की अपील की, साथ ही इस कैम्प में जिले के उच्चाधिकारियों द्वारा उपभोक्ताओं की विद्युत संबन्धित अन्य समस्याओं का भी निस्तारण किया गया। विभाग की तरफ से इस समाधान योजना हेतु अभी 31 जनवरी तक पंजीकरण होंगे, जिन उपभोक्ताओं (2 किलोवाट तक के कनेक्शन हेतु) को बकाया बिल के ब्याज में 100% छूट लेना हो वो अपने नजदीकी विद्युत केंद्र पर जाकर अपना पंजीकरण कराकर इस योजना का लाभ ले सकते हैं।


इस अवसर पर यूपीपीसीएल एमडी अपर्णा उपाध्याय, अधीक्षण अभियंता विपिन जैन, अधिशाषी अभियंता तरीन अग्रवाल, उपखण्ड अधिकारी आर.के.वर्मा, अवर अभियंता राजकुमार गुप्ता, अवर अभियंता राजेश कुमार गौतम, बी.एल. गौतम सहित अन्य विभागीय कर्मचारी मौजूद रहे।