हरदोई, सू0वि0, 21 जनवरी 2019:- 26 जनवरी को गणतन्त्र दिवस के सम्बन्ध में कलेक्ट्रट सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी पुलकित खरे ने कहा कि इस वर्ष गणतन्त्र दिवस पूर्व वर्ष की अपेक्षा काफी उत्साह एवं वृहद स्तर पर मनाया जायेगा। जिलाधिकारी ने उपस्थित विकास योजनाओं के सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि गणतन्त्र दिवस पर निकलने वाली झांकी वृहद स्तर पर अपने विभाग की विकास, स्वास्थ्य, शिक्षा, निर्वाचन, वन, पेंशन, सामूहिक विवाह, मुद्रा लोन, जनधन, बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओं, प्रधानमंत्री आवास, कौशल विकास, आईटीआई, पशु, स्वच्छ शौचालय, बैंक, अन्त्योदय, सौभाग्य योजना, एक जनपद एक उत्पाद, आदि विभागों के अलावा एनसीसी, स्काउट, होमगार्ड आदि द्वारा भव्य रूप में मार्च पास्ट का आयोजन किया जाये।
बैठक में उन्होने जिला बेसिक शिक्षा/ जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिये कि झांकी में सरकारी विद्यालयों के अलावा जनपद के पांच अच्छे स्कूलों की भी झांकी निकलवायें। श्री खरे ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि झांकियां आर्कषक एवं भव्य हो तथा झांकी में दृशों को इस प्रकार दिखायां जायें जिसमें भारत व प्रदेश सरकार की योजनाओं आदि प्रर्दशन करते हो। उन्होने जिला विद्यालय निरीक्षक से कहा कि मार्च पास्ट के लिए संबंधित विद्यालयों के बच्चों की तैयारी अभी से प्रारम्भ कर दी जाये ताकि मार्च पास्ट मर्यादित तरह निकलें। उन्होने कहा सिनेमा चैराहे पर सलामी के दौरान दोनो ओर बड़ी दर्शक दिर्घा बनायी जाये और झांकी एवं मार्च पास्ट में भाग लेने वाले बच्चों को प्रतीक चिन्ह एवं प्रस्शत्रि पर देकर सम्मानित किया जायेगा।
जिलाधिकारियों ने अधिकारियों से कहा कि अपने विभाग की झांकी 24 तक तैयार कर ले और 25 जनवरी 2019 की शाम उनका रिहर्सल भी कर लिया जाये। उन्होने अधिशासी अधिकारी से कहा कि सिनेमा चैराहे पर लगाी होल्डिग 26 जनवरी से पहले हटवा दे ताकि झांकी निकलने के दौरान किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न न हो। जिलाधिकारी ने कहा कि शेष कार्यक्रम पूर्व बैठक में लिये निर्णय के अनुसार ही होगे। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि 24 जनवरी को बेटी पढ़ाओं बेटी बचाओं के अन्तर्गत अच्छा कार्य करने वाली समस्त विभागों की महिलाओं एवं छात्राओं को नारी शक्ति सम्मान से सम्मानित किया जायेगा।
उन्होने सभी अधिकारियों से कहा कि वह अपने विभाग में अच्छा कार्य करने वाली महिला कर्मचारियों की सूची जिला प्रोबेशन अधिकारी को आज ही उपलब्ध करा दें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी एसके रावत, डी0 एफ0ओ0 राकेश चन्द्रा, उप जिलाधिकारी सदर ओम प्रकाश गुप्ता, जिला विकास अधिकारी राजित राम मिश्र सहित अन्य सभी विभाग के अधिकारी, समाज सेवी फखरूल ईस्लाम, अविनाश गुप्ता, वसीम अहमद, आलोक श्रीवास्तव आदि लोग मौजूद रहे।