भारत की सबसे बड़ी डिजिटल साहित्य संस्था के रूप में उभरी मेरी कलम मेरी पूजा कीर्तिमान साहित्य संस्थान

-राजेश कुमार शर्मा”पुरोहित”
(भवानीमंडी)


अऩेक राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित साहित्य के सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित साहित्य की सबसे बड़ी संस्था साहित्य संगम संस्थाओं द्वारा देश के श्रेष्ठ रचना का राष्ट्रभाषा गौरव नवरत्न जैसे पुरस्कारों से सम्मानित महेश राठोर सोनू गांव राजपुर गढ़ी जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश द्वारा एवं कोषाध्यक्ष एडिटर आकाश राठौड़ टांडा बिजनौर गोसाई अध्यक्ष राजशर्मा कुल्लू अनी सचिव वीणा वैष्णव राजसमंद महासचिव राकेश फौजी करनाल दहा मीडिया प्रभारी गोपेंद्र सिन्हा एवं भवानीमंडी जिला झालावाड़ राजस्थान के जाने माने सुप्रसिद्ध कवि एवम साहित्यकार अनेक राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित डॉ. राजेश कुमार शर्मा “पुरोहित” जी द्वारा संचालित मेरी कलम मेरी पूजा कीर्तिमान साहित्य संस्थान अब तक 3000 से भी ज्यादा रचनाएं प्रकाशित कर चुका है ,और देश की सबसे बड़ी डिजिटल साहित्य संस्था के रूप में उभर कर सामने आई है। लगातार साहित्य से जुड़े हुए प्रेमियों एवं रचनाकारों लेखकों द्वारा लगातार मेरी कलम मेरी पूजा कीर्तिमान साहित्य संस्थान को देशभर में जो प्रसिद्धि मिली है शायद किसी साहित्य संस्था को इतनी बड़ी प्रसिद्धि नहीं मिली है लगातार अथक प्रयास रोजना 100 से लेकर 200 तक रचना प्रकाशित की जाती है जो कि अपने आप में रोज एक रिकॉर्ड है साहित्य जगत में निवेदित रचनाकारों को भी बहुत कुछ सीखने को मिल रहा है और साहित्य के जगत में मेरी कलम मेरी पूजा कीर्तिमान साहित्य संस्थान ने बहुत ही जल्दी अपनी जगह बना ली है आज देशभर के जाने-माने कवि मेरी कलम मेरी पूजा कीर्तिमान साहित्य संस्थान में लिख रहे हैं और दूसरे साहित्यकारों को भी लिखने के लिए प्रेरित कर रहे हैं इस मौके पर सभी देश के साहित्यकारों में संरक्षक संस्थापक मेरी कलम मेरी पूजा कीर्तिमान साहित्य संस्थान के संस्थापक महेश राठौर सोनू को बधाई दी है