अंतरराष्ट्रीय कवि डॉ सोमठाकुर द्वारा साहित्य संगम संस्थान की सदस्य रचना उनियाल की पुस्तकों का विमोचन

राजेश पुरोहित, भवानीमंडी

बेंगलुरू निवासी रचना उनियाल के हिंदी काव्य संग्रहों – अभिव्यक्ति अंकुरण (गीत ), क़दम दर क़दम (ग़ज़ल) का लोकार्पण अंतरराष्ट्रीय गीतकार डा सोम ठाकुर एवं प्रख्यात गीतकार डा राजकुमार रंजन द्वारा डॉ सोम ठाकुर फाउन्डेशन के बैनर तले आगरा के ताज प्रेस क्लब में किया गया। कार्यक्रम का आरम्भ दीप प्रज्वलन से हुआ । श्री के.पी. सिंह सचिव प्रेस क्लब श्री वीरेन्द्र गोस्वामी प्रवक्ता ताज प्रेसक्लब ने माँ शारदे को माल्यार्पण किया। डा.शशि तिवारी की ने सुमधुर सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। उद्घाटन डॉ गिरिजा शंकर शर्मा डीन पत्रकारिता विभाग डॉ अम्बेडकर विश्वविद्यालय ने किया ।
डा सोम ठाकुर,डा शशि तिवारी, डा राजकुमार रंजन ने रचना उनियाल की ग़ज़लों और गीतों को युगांतरकारी बताया श्री भावना शर्मा ने रचना उनियाल ने गजलों को युगबोध से जोड़ते हुए उनकी भूरि-भूरि सराहना की ।

प्रख्यात कवयित्री डॉ शशि तिवारी ने अभिव्यक्ति अंकुरण गीतसंग्रह पर अपने विचार प्रस्तुत किये। कदम दर कदम की भूमिका लिखने वाले प्रशान्त उपाध्याय ने बताया कि उनियाल की ग़ज़लें संवेदना के स्तर पर पाठकों को जोड़ती है ।
सोम ठाकुर जी ने इस अवसर पर कहा रचना उनियाल सभी विधाओं में लिखती हैं ,शब्द संयोजन भी अच्छा है इसी प्रकार लिखती रहें।

दूसरे सत्र की गोष्ठी में भावना शर्मा एवं प्रशान्त उपाध्याय सहित सभी उपस्थित कवियों ने काव्य पाठ किया । रचना शास्त्री बिजनौर ने सफल संचालन किया। कार्यक्रम सृजन साक्षात्कार पृष्ठ पर लाइव भी प्रसारित हुआ इसके निर्देशक प्रशांत उपाध्याय ने इसे क्रियान्वित किया। लाइव के समय बड़ी संख्या में रचना उनियाल को बधाई देने वालों का ताँता लगा रहा । इस अवसर पर शहर के प्रमुख उद्योगपति महेन्द्र गोयल की विशेष उपस्थिति रही । श्री के. पी. सिंह के धन्यवाद प्रस्ताव से कार्यक्रम का समापन हुआ।