जानकी प्रसाद इण्टर कालेज में वन्य प्राणी सप्ताह के तहत गोष्ठी का आयोजन

कछौना (हरदोई): वन्य प्राणी सप्ताह के तहत शनिवार को जानकी प्रसाद इण्टर कॉलेज में एक गोष्ठी आयोजित की गई। जिसमें वन क्षेत्राधिकारी रिजवान खां ने नौनिहाल बच्चों को बताया कि वन व वन्य जीवों का संरक्षण करना हमारी दिनचर्या में होना चाहिए। जिससे पर्यावरण को बेहतर किया जा सके। वर्तमान समय में वन व वन्य जीवों दोनों पर संकट है। जब धरती पर जीव जंतुओ व पेड़ पौधे होंगे, तभी हमारा पर्यावरण बेहतर होगा। भावी पीढ़ी को संरक्षित करने के लिए नितांत आवश्यकता है।
छात्र-छात्राओं ने विकल्प के माध्यम से पर्यावरण स्वरूप को पोस्टर पर चित्रित किया। प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को वन विभाग द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार, प्रबंधक डॉ० शिवराज पटेल व वन क्षेत्रा अधिकारी सहित वन विभाग की पूरी टीम व गणमान्य नागरिक छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

रिपोर्ट- पी०डी० गुप्ता