एसएमडी पटेल पीजी कॉलेज में विधायक से स्मार्टफोन पाकर छात्र-छात्राओं के खिले चेहरे

हरदोई– उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अति महत्त्वाकांक्षी योजना ‘स्मार्टफोन वितरण’ के अंतर्गत बुधवार को नगर पंचायत कछौना पतसेनी के गौसगंज रोड स्थित एस.एम.डी.पटेल महाविद्यालय में 2023 में पास आउट सैकड़ों छात्र-छात्राओं को बालामऊ विधायक रामपाल वर्मा ने स्मार्टफोन वितरित किए। जनप्रतिनिधियों के हाथों मोबाइल फोन पाकर जहां एक ओर मेधावी विद्यार्थियों के चेहरे पर खुशी थी वहीं दूसरी ओर सभी छात्र-छात्राएं योगी सरकार की इस योजना की भूरि-भूरि प्रशंसा करते नजर आए।

बताते चलें कि प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में शामिल ‘स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम योजना’ के क्रियान्वयन के क्रम में महाविद्यालयों में जनप्रतिनिधियों व नोडल अधिकारियों की उपस्थिति में मेधावी छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित करने का क्रम लगातार जारी है। बुधवार को कछौना नगर के एसएमडी पटेल पीजी कॉलेज में दूसरी बार स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सर्वप्रथम ‘ज्ञान की देवी’ मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन व पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में लगभग 325 बीएससी/बीए पास आउट मेधावी विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि बालामऊ विधायक रामपाल वर्मा के द्वारा मोबाइल फोन दिए गए। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए विधायक रामपाल वर्मा ने कहा कि योगी सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना का मूल आधार छात्र-छात्राओं के अंदर डिजिटाइजेशन से कंप्यूटरकृत ज्ञान और समझ को विकसित करना है। उन्होंने छात्र-छात्राओं को सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाते हुए स्मार्टफोन से पढ़ाई करने की बात कही। महाविद्यालय के प्रबंधक डॉ० शिवराज सिंह पटेल ने मुख्य अतिथि एवं कार्यक्रम में आए सभी छात्र-छात्राओं व गण्यमान्य अतिथियों का आभार प्रकट किया।

कार्यक्रम के इस अवसर पर नोडल अधिकारी डॉ० संजय कुमार लाल (सहायक श्रमायुक्त-हरदोई), प्राचार्य डॉ० दीनानाथ, जिला मंत्री भाजपा हरदोई अजय शुक्ला, जिला उपाध्यक्ष भाजयुमो हरदोई अरिजीत वर्मा, मंडल अध्यक्ष भाजपा कछौना नवीन पटेल व महामंत्री शिवम मिश्रा, उमेश सिंह, अनूप सिंह, शिवम सिंह (कुकुही), सत्यम सिंह, सनोज राठौर व विधायक प्रतिनिधि अनुज गुप्ता आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट ➖ एस.बी.सिंह सेंगऱ