फिट इंडिया, हिट इंडिया के संकल्प के साथ आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के अंतर्गत पीजीआई चंडीगढ में क्रीड़ा भारती चंडीगढ़, स्टूडेंट एसोसिएशन ऑफ फिजिकल थेरेपी (एसएपीटी इंडिया), योग धारा व अन्य सामाजिक संघटनों द्वारा “राष्ट्रव्यापी अभियान 75 करोड़ सूर्य नमस्कार” के अंतर्गत सूर्य नमस्कार कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस मौके पर पीजीआई के संकायों से डाक्टर, छात्र व अन्य स्टाफ ने भाग लिया व सूर्य नमस्कार कर हम फिट तो इंडिया फिट का संकल्प लिया। इस मौके पर श्री सुनील दत्त जी, संयोजक क्रीड़ा भारती, ने बताया कि पंजाब के लगभग 15 जिलों में यह कार्यक्रम आयोजित करवाया जा रहा है और लगभग 15 लाख सूर्य नमस्कार अभी तक पंजाब की तरफ से हो चुके हैं। एसएपीटी इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष व क्रीड़ा भारती के कोषाध्यक्ष श्री अनिरुद्ध उनियाल जी ने बताया कि इस राष्ट्रव्यापी महायज्ञ में आज पीजीआई द्वारा आहुति डाली गई है और वह भारत सरकार के इस अभियान को पूर्ण करने के प्रति दृढ़ संकल्पित है। आने वाले समय में भी समाज में फिटनेस की जागरूकता को लेकर कार्यक्रम करवाते रहेंगे। इस मौके पर नेशनल योगासन स्पोर्ट्स फेडरशन के नोडल आफिसर डा0 जितेंद्र जी, श्री महेश जोशी जी , नर्सिंग असोसिएशन के महासचिव सत्यवीर डागुर जी, एसएपीटी के राष्ट्रीय महासचिव शिवम शर्मा जी मौजूद थे।