यंग प्रेसिडेंट्स आर्गनाइजेशन, ग्रेटर इंडिया चैप्टर द्वारा आयोजित कार्यक्रम में योगी उवाच

यंग प्रेसिडेंट्स आर्गनाइजेशन, ग्रेटर इंडिया चैप्टर द्वारा आयोजित कार्यक्रम को कल मुख्यमन्त्री आदित्यनाथ योगी ने सम्बोधित किया । उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने लगभग एक वर्ष के कार्यकाल में प्रदेश की कानून-व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करते हुए प्रदेश को विकास के पथ पर आगे बढ़ाने का काम किया और प्रधानमंत्री जी ने नए भारत के निर्माण का जो सपना देखा है, उसे पूरा करने में राज्य सरकार कोई कसर नहीं छोड़ेगी ।

केंद्र सरकार ने सुशासन के माध्यम से ‘सबका साथ, सबका विकास’ करने का जो संकल्प लिया है, उसका पूरी तरह अनुसरण करते हुए प्रदेश सरकार भी जनता को जर्नादन मानकर उनकी सेवा कर रही है । मुख्यमन्त्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश को क्राइम फ्री करेंगे, उत्तर प्रदेश को करप्शन फ्री करेंगे । इस दिशा में और तेजी से कार्य किया जाएगा ।

श्री योगी ने कहा कि

  • रबी विपणन वर्ष 2018-19 के लिए गेहूं का समर्थन मूल्य 1735 रुपये प्रति कुन्तल सुनिश्चित किया गया ।
  • राज्य सरकार 1.62 लाख पुलिस कान्स्टेबल की भर्ती में 20 प्रतिशत महिलाओं की भर्ती की दिशा में कार्य कर रही है ।
  • राज्य सरकार ने महिलाओं की सुरक्षा के अच्छे बन्दोबस्त किए हैं ।
  • वर्तमान सरकार नए बिजली घरों, पुलों, फ्लाईओवर, सड़कों इत्यादि जैसी अवस्थापना सुविधाओं के विकास पर विशेष ध्यान दे रही है ।
  • राज्य सरकार ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए सभी जनपदों को समान बिजली आपूर्ति की व्यवस्था की ।
  • प्रदेश सरकार अवस्थापना सुविधाओं के विकास को प्राथमिकता दे रही है।
  • लखनऊ में मेट्रो रेल सेवा का व्यावसायिक संचालन शुरू किया गया है ।