मुख्यमंत्री के जन्मदिन पर किया रक्तदान


बदायूँ: 18 से 65 वर्ष तक का कोई भी स्वस्थ नागरिक रक्तदान कर सकता है। रक्तदान करने से शरीर में तेज गति से रक्त की वृद्धि होती है। मरीजों को आवश्यकता पड़ने पर रक्त उपलब्ध हो सकेगा।

शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जन्मदिवस पर हिन्दू युवा वाहिनी की ओर से किए गए जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी ने जिला पुरुष चिकित्सालय में रक्तदान शिविर का फीता काटकर उद्घाटन किया। डीएम ने कहा कि रक्तदान करने से मरीजों को खून की आवश्यकता पड़ने पर बाहर नहीं जाना होगा। रक्तदान से दूसरों की जान बच सकती है। उन्होंने कहा कि रक्तदान करने से निःशुल्क शरीर की सभी जांच हो जाती है, जिससे पता चल जाता है कि शरीर में किस तत्व की कमी है या नहीं है। रक्तदान करने से शरीर में रक्त की वृद्धि बहुत तेज गति से होती है। एक व्यक्ति 3 माह के अंतराल पर रक्तदान कर सकता है, उसे किसी प्रकार की शरीर में कोई कमजोरी नहीं आएगी। उन्होंने कहा कि कोई भी स्वस्थ नागरिक जिसकी उम्र 18 से 65 वर्ष हो वह स्वयं यहां आकर रक्तदान करके दूसरों का जीवन बचा सकता है। जिले में बने ब्लड बैंक में कुछ ही यूनिट ब्लड है, इसलिए ब्लड डोनेशन कैम्प को लगाया गया है। लाॅकडाउन में फिजीकल डिस्टेंस को फाॅलो करते हुए कुछ चुनिंदा लोगों को ही रक्तदान के लिए बुलाया गया है। कौशल मिश्रा, श्रेष्ठ शर्मा, आदेश शर्मा, दीपक सक्सेना, सौरभ शर्मा, मयूर वैश्य, राजकपूर शाक्य, शरद कुमार सक्सेना, अजीत कुमार वैश्य, अंकित साहू, नितिन सक्सेना एवं गौरव राठौर सहित 12 लोगों ने रक्तदान किया।