विद्यार्थी और अध्यापकों के लिए देशस्तर पर हिन्दी-भाषा की कर्मशाला हो― आचार्य पं० पृथ्वीनाथ पाण्डेय

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, बीसलपुर, पीलीभीत द्वारा ‘नयी शिक्षा-नीति एवं मातृभाषा के आलोक में शब्दसंधान’ विषय पर त्रि- दिवसीय (दिनांक २०, २१ तथा २२ नवम्बर) राष्ट्रीय कर्मशाला के प्रथम दिन का आयोजन किया गया।

कर्मशाला का उद्घाटन मुख्य अतिथि एवं मार्गदर्शक आचार्य पण्डित पृथ्वीनाथ पाण्डेय-द्वारा दीप-प्रज्वलन करके किया गया।विशिष्ट अतिथि डॉ० ममता अग्रवाल, डाइट प्राचार्य एवं उपशिक्षा-निदेशक महेंद्र कुमार सिंह तथा वरिष्ठ प्रवक्ता दरवेश कुमार ने भी दीप-प्रज्वलन किया था। संस्थान की छात्राओं ने सरस्वती-वन्दना की और स्वागत-गीत भी प्रस्तुत किया।

कर्मशाला के प्रथम दिवस पर भाषाविज्ञानी तथा समालोचक आचार्य पंडित पृथ्वीनाथ पाण्डेय ने नयी शिक्षा-नीति की अवधारणा को सुस्पष्ट करते हुए, कहा, “आज देशभर मे विद्यार्थियों और अध्यापकों के लिए कर्मशाला हो; क्योंकि देश के अधिकतर शैक्षिक संस्थानो मे शुद्ध हिन्दी-प्रयोग के प्रति सजगता और जागरूकता का अभाव दिख रहा है। हमे नयी शिक्षा-नीति के आलोक मे मातृभाषा का शुद्धतापूर्वक व्यवहार करना होगा। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को भाषा, भाषा-विज्ञान तथा व्याकरण के समस्त पहलुओं से अवगत कराया। उन्होंने शिक्षकों, प्रशिक्षुओं तथा परिषदीय विद्यालयों के बच्चों की भाषिक कठिनाइयों को दूर किया।उन्होंने शब्दों का शुद्ध उच्चारण करना तथा उन्हें शुद्ध रूप से लिखना भी सिखाया। आचार्य पं० पृथ्वीनाथ पाण्डेय ने समस्त विरामचिह्नो का शुद्धतापूर्वक उपयोग कैसे हो, इसे सोदाहरण लिखकर समझाते हुए बोध कराया। शब्द के प्रकार और रूप,’र’ के प्रकार और रूप, अव्यय-क्रिया के सार्थक प्रयोग, शब्द-गठन आदिक का व्याकरण-सम्मत व्यवहार समझाया। उससे पूर्व डाइट-प्राचार्य एवं उपशिक्षा-निदेशक महेंद्र कुमार सिंह ने पण्डित पृथ्वीनाथ पाण्डेय- द्वारा लिखित लेख की चर्चा करते हुए, आयोजित कर्मशाला के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी । उन्होंने हिन्दी-विषय की महत्ता को बताते हुए, शब्दों का शुद्ध उच्चारण करने पर बल दिया।

उक्त कर्मशाला में जनपद के समस्त निजी डी०एल०एड० संस्थान के डी०एल०एड० २१ एवं डी०एल०एड० २३ के प्रशिक्षु, हिन्दी-विषय के प्रवक्ता तथा समस्त विकास खण्ड के हिन्दी विषय के ए०आर०पी० तथा शिक्षको-सहित लगभग ६०० प्रशिक्षुओं की जिज्ञासापूर्ण सहभागिता थी। इस अवसर पर डाइट-प्रवक्ता स्मिता लोधी, मेघा अग्रवाल, मंजुलता, स्वदेश कुमार, अमित गंगवार, नीलेश नाथ, अमित कुमार शर्मा तथा संस्थान के समस्त शिक्षणेतर कर्मी उपस्थित रहे।

कर्मशाला का संचालन डाइट-प्रवक्ता श्रीकान्त मिश्र ने किया।