भाजपा व अभाविप ने संयुक्त रूप से कारगिल शहीद को अर्पित की पुष्पांजलि

रामू बाजपेयी :

पाली (हरदोई)- रविवार को कारगिल विजय दिवस पर भारतीय जनता पार्टी के पाली मण्डल के मण्डल अध्यक्ष शिवम तिवारी व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिलासंयोजक ऋषभ कात्यायन ने अपनी टीम के साथ नगर स्थित शहीद आबिद खां के स्मारक स्थल पर जाकर पुष्पाञ्जलि अर्पित की ।

इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष शिवम तिवारी ने बताया कि कारगिल युद्ध लगभग 60 दिनों तक चला और 26 जुलाई को उसका अंत हुआ। इस युद्ध में भारत की सेना के कई वीरों ने अपने प्राणों की आहुति दी मगर देश का मान कम नहीं होने दिया, वो हंसते-हंसते देश के लिए कुर्बान हो गए। युद्ध के दौरान दुश्मनों के छक्के छुड़ाए, इसमें भारत की विजय हुई । ये दिन उन्हीं शहीद हुए सैनिकों की याद में कारगिल विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर शिवानन्द मिश्र; रोहित मिश्रा; सुमित; प्रवीण; सचिन; अनूप; रजत मिश्र; अनमोल आदि लोग मौजूद रहे ।