विपिन राठौर बने नगर अध्यक्ष, मोहित पाल बने नगर मंत्री

माधोगंज :

आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद माधोगंज इकाई गठन कार्यक्रम कैरियर पब्लिक स्कूल माधोगंज में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में माता सरस्वती व स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की गई । जिसमे मुख्य रूप से जिला मीडिया प्रमुख शुभम शुक्ला भगत रहे ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए शुभम भगत ने बताया कि विद्यार्थी परिषद दुनिया का सबसे बड़ा छात्र संगठन है । यह अपने ज्ञान और एकता के लिए सुप्रसिद्ध है । विद्यार्थी परिषद की स्थापना स्वतंत्रता पश्चात हुई थी । तब से लेकर आज तक यह छात्रों के हित के लिए कार्य कर रहा है । इसका मुख्य उद्देश्य राष्ट्र का पुनर्निर्माण करना है । बांग्लादेशी घुसपैठिए हो या आपातकाल के दौरान विद्यार्थी परिषद ने हर मोर्चे पर देश के साथ खड़े होकर नेतृत्व किया है। विद्यार्थी परिषद के कार्य महाविद्यालयों में कॉलेज कैंपस में होते हैं । इस दौरान माधोगंज की कार्यकारिणी का गठन हुआ, जिसमे विपिन राठौर को नगर अध्यक्ष, मंजेश पटेल, सिराज सिद्दीकी, इमरान को नगर उपाध्यक्ष, मोहित पाल नगर मंत्री, आकाश द्विवेदी, हिमांशु राठौर सह मंत्री, हर्षित पटेल नगर आंदोलन प्रमुख, शुभम सिंह सह आंदोलन प्रमुख, नगर एसएफडी प्रमुख, आलोक त्रिवेदी, सह प्रमुख, अनुभव, सोशल मीडिया प्रमुख आशीष पाल, संपर्क प्रमुख सौरभ मिश्रा, नगर महाविद्यालय कार्य प्रमुख शानू गुप्ता, नगर मीडिया प्रमुख विनीत गुप्ता, एसएफएस प्रमुख विमल पाल के दायित्व की घोषणा हुई।
इस दौरान अनिकेत पाल, प्रवीण राठौर, हरिकेशव मिश्रा, मान सिंह, रवि सिंह, शिखर मिश्रा, आकाश सिंह रहे आदि रहे ।