निर्माणाधीन सौन्दर्यीकृत तालाब की भूमि पर दबंगों द्वारा किया गया मकान का निर्माण

● नगर पंचायत अजुहा मे चेयरमैन व अधिशासी अधिकारी की मिलीभगत से वार्ड नं 2 अम्बेडकर नगर स्थित मे निर्माणाधीन सौन्दर्यीकरण तालाब की भूमि पर दबंगों द्वारा किया गया मकान का निर्माण

● उपजिलाधिकारी सिराथू के आदेश की उड़ रही धज्जियाँ

कौशाम्बी! जनपद के नगर पंचायत अजुहा के वार्ड नं 2 अम्बेडकर नगर में सरकारी धन दो करोड़ 38 लाख की लागत से निर्माणाधीन धोबीघाट तालाब के पूर्वी हिस्से पर भू माफिया दबंगई के बल पर बेशकीमती तालाबी जमीन पर अवैध कब्जा कर मकान का निर्माण कर रहा था जिस पर अवैध कब्जे की भनक लगते ही बीते माह 15/05/2020 को सोशल मीडिया व 17 मई को अखबार में ‘लाकडाउन में भी नहीं थम रहा तालाबी जमीन पर भू माफिया का अवैध कब्जा’ शीर्षक से अवैध कब्जे की खबर प्रकाशित हुई थी। जनहित में सच्ची खबर चलाने वाले पत्रकार को गाली गलौज व जान से मारने की धमकी भी मिली थी! अधिशासी अधिकारी सूर्य प्रकाश गुप्ता ने खबर को संज्ञान मे लेकर अवैध कब्जा धारक को नोटिस जारी कर अवैध कब्जा को रुकवाया भी था लेकिन दबंग द्वारा शोरेपुस्ती और दबंगई के बल पर मकान का निर्माण कर लिया गया। 10/06/2020 को शिकायत कर्ता ने अवैध कब्जे का लिखित प्रार्थना पत्र देकर उपजिलाधिकारी सिराथू राकेश श्रीवास्तव से मुलाकात की तो उन्होने तत्काल ई ओ अजुहा को कब्जा धारकों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही कर अवगत कराने को कहा जिस पर शिकायत कर्ता ने उपजिलाधिकारी सिराथू द्वारा आदेशित प्रार्थना पत्र ई ओ अझुवा को प्रस्तुत किया जिस पर
उन्होंने कहा कि उक्त कब्जा धारक का मकान बन जाने दो, कब्जा धारक का मेरे रहते हुए तालाबी जमीन पर हो रहे अवैध मकान निर्माण को कोई नहीं रोक सकता ! ऐसे में अधिशासी अधिकारी / चेयरमैन की मनमानी से अजुहा कस्बे में नगर पंचायत की भूमि पर हो रहे अवैध निर्माण को नहीं रोका जा रहा है जिससे कस्बावासियों मे रोष व्याप्त है।
आखिर कब तक प्रभावशाली लोगों व जिम्मेदार नगर पंचायत अधिकारी की शह पर नगर के सरकारी तालाबों व सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे होते रहेंगे यह विषय सूबे की स्वच्छ योगी सरकार पर एक सवालिया निशान बन चुका है??

जिला संवाददाता आई वी 24 न्यूज़ कौशाम्बी से मसुरिया दीन मौर्य की रिपोर्ट 9621680231