इन एंड आउट स्टोर सुपर मार्केट का विधायक की धर्मपत्नी ने किया उद्घाटन

गौसगंज में भारत पेट्रोल पंप परिसर मे दैनिक उपयोग से संबंधित सामग्री, किराना, पेय पदार्थ आदि सुगमता से व गुणवत्तापरक उपलब्ध कराने हेतु इन एंड आउट स्टोर सुपर मार्केट का शुभारंभ मल्लावां-बिलग्राम भाजपा विधायक आशीष सिंह ‘आशू’ की धर्मपत्नी प्रतिभा सिंह ने फीता काटकर किया।

उन्होंने इस अवसर पर कहा कि इस स्टोर से ग्रामीण क्षेत्र के खरीददारों को दूर शहर तक नहीं जाना पड़ेगा। इस स्टोर में गुणवत्तापरक व अच्छी कंपनियों की दैनिक उपयोग की वस्तुएं, खाद्य सामग्री सुगमता से मिलेगी। प्रतिष्ठान के स्वामी ने बताया कि किराना स्टोर आम लोगों के जीवन का हिस्सा है। बच्चों से बड़ों तक दैनिक उपयोग की वस्तुएं उपलब्ध है।

इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य पूजा पटेल, श्याम सिंह, युवा नेता रवीश कुमार सिंह उर्फ टिंकू, पूर्व ग्राम प्रधान श्याम सिंह, डॉक्टर आनंद वर्मा, योगेंद्र कुमार योगी, गगन कुमार, सेवानिवृत्त प्रवक्ता बाबूलाल कनौजिया, पूर्व प्रधान सोनेलाल गुप्ता, मुजीब आदि प्रबुद्धजन मौजूद रहे।