मछली पर कविता : मछली! तुम एकनिष्ठ हो

हे! जलजीवन
तुम मस्त रहती हो अपनी दुनिया में
ना तुममें भेदभाव की भावना
तुम प्रेममयी हो
तालाब, नदियांँ, सागर की तुम रानी हो
अहं नहीं तुमको अपनी सुंदरता पर।
रंग-विरंगी दिखती हो
तुम तो मेरे मन को भाती हो,
जल से करती हो कितना प्रेम,
यह हम सब ने देखा है,
अलग होते ही प्राण निछावर कर देती हो।
हे मछली!
तुम ऐसे ही रानी नहीं कहलाती हो
तुम एकनिष्ठ हो
हमें सच्चा प्रेम करना सिखाती हो
जग को देती हो सुंदर संदेश।

चेतना प्रकाश ‘चितेरी’, प्रयागराज