एससी एसटी एक्ट में संशोधन के विरोध में उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन

एसटी-एसटी एक्ट में संशोधन के विरोध में उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने भी  विरोध प्रदर्शन किया है।कलेक्ट्रेट परिसर में विरोध प्रदर्शन के बाद प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा।
एक्ट के विरोध प्रदर्शन के दौरान मुख्य अतिथि उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रदेश अध्यक्ष फिरोज अहमद ,जिला अध्यक्ष सचिन मिश्रा एवम युवा जिला अध्यक्ष मोहित दीक्षित के नेतृत्व में गांधी भवन से नुमाइश चौराहा बड़ा चौराहा सिनेमा चौराहा होते हुए कचहरी में धरना प्रदर्शन आयोजित हुआ ।प्रदेश अध्यक्ष फिरोज अहमद ने कहा कि सबका साथ सबका विकास करने का नारा देने वाली केंद्र सरकार ने सवर्ण एवम पिछड़ी जातियों के पीठ पर एससी एसटी कानून का जो छुरा घोंपा है उसका समय आने पर देश की जनता करारा सबक देगी ।प्रभारी लखनऊ मण्डल ऋषि कुमार सैनी ने कहा कि मोदी सरकार बेरोजगारी, कश्मीर एवम राम मंदिर मुद्दे पर तो कोई सफल अध्यादेश तो नहीं ला पाई जो कि देश के लिए सर्वोपरि था और इन्ही वादों और इरादों पर सरकार बनी ।इसके बजाय समाज को विध्वंस करने का काम किया।
संगठन के राष्ट्रीय सलाहकार आर सी गौड़, प्रदेश संरक्षक दिनेश कश्यप ने कहा कि जब तक एससी एसटी एक्ट केंद्र सरकार खत्म नहीं करती तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा।प्रधानमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन में कहा गया कि एससी एसटी एक्ट के संशोधन के खिलाफ पूरे देश की जनता सवर्ण एवं पिछड़ा वर्ग काफी आक्रोशित है इसलिये संसोधन को रोकने व देश मे आरक्षण व्यवस्था पूर्ण रूप से समाप्त करने की मांग पर जोर ढंग से की गई।