एपीवाई में अंशदाताओं की संख्‍या हुई एक करोड़ से अधिक

अटल पेंशन योजना (एपीवाई) में अंशदाताओं की संख्‍या एक करोड़ से अधिक हो गई है। तीन साल पहले 9 मई 2015 को प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने इस योजना की शुरूआत की थी।

इस समय इस योजना के सदस्‍यों की संख्‍या एक करोड़ दस लाख से अधिक है। अटल पेंशन योजना के अंतर्गत साठ साल पूरा करने वाले सदस्‍यों को प्रति माह एक हजार से पांच हजार रूपये तक न्‍यूनतम पेंशन दी जाती है जो सदस्‍य के अंशदान की राशि पर निर्भर करती है। अंशदाता के जीवन साथी भी पेंशन पाने के पात्र होते हैं और मनोनीत व्‍यक्ति को पेंशन की समूची जमाराशि पाने का अधिकार है। अब तक इस योजना के तहत 39 अरब 50 करोड़ रूपये का अंशदान प्राप्‍त हुआ है।