ग्रामपंचायत के सर्वांगीण विकास हेतु नवनिर्वाचित ग्राम-प्रधानों को दिया गया एकदिवसीय प्रशिक्षण

कछौना (हरदोई) : नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों को एक दिवसीय प्रशिक्षण मंगलवार को ब्लॉक सभागार में दिया गया। जिससे ग्राम प्रधान प्रभावी ढंग से अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन कर सकें। ग्राम पंचायत विकास योजना का निर्माण व क्रियान्वयन से पंचायत को सशक्त बनाने का बल मिलेगा। ग्राम पंचायत द्वारा पेयजल का रखरखाव, गरीबी उन्मूलन का कार्यक्रम व बाजारों का रखरखाव व ग्रामीण स्वच्छता कार्यक्रम, ग्रामीण पुस्तकालय, आवास योजना, पेंशन योजना, वृक्षारोपण, बाल विकास के द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के जीवन स्तर में सुधार करना है। मनरेगा द्वारा कार्य कराकर लोगों को रोजगार के माध्यम से जोड़ना है। ग्राम सचिवालय का कायाकल्प करके ग्रामीणों को मिलने वाली सुविधाओं को मुहैया कराना है। जन्म, मृत्यु प्रमाण पत्र, परिवार रजिस्टर नकल आदि मूलभूत आवश्यकताओं हेतु लोगों को ब्लॉक मुख्यालय के चक्कर न काटने पड़े। ग्राम पंचायत की विकास योजनाओं को प्लान प्लस पर दर्ज कराना है। प्रशिक्षण में ग्राम समितियों के बारे में बताया गया।

ग्राम पंचायत के लोगों द्वारा खुली बैठक कर ग्राम पंचायत विकास योजना बनाई जाए। ग्राम पंचायत में महिलाओं की भागीदारी आवश्यक होनी चाहिए। ग्राम पंचायत में संक्रामक बीमारियों की रोकथाम के लिए समय-समय पर जागरूकता कार्यक्रम चलाने चाहिए। टीवी राष्ट्रीय श्रम उन्मूलन हरिनाम सिंह ने टीबी बीमारी के बारे में विस्तृत संक्रामक बीमारी है। जिसका सीधा फेफड़ों पर असर होता है। टीबी ग्रसित रोगी किसी के सामने छींकने व खांसने से फैलती है। यह बीमारी ग्रसित रोगी द्वारा तंबाकू, बीड़ी, सिगरेट पीने से ज्यादा जोखिम हो जाता है। टीबी बीमारी का निदान जो पूरी तरीके से निःशुल्क है। ऐसे मरीजों को ग्राम प्रधान अपने क्षेत्र में चिह्नित कर उनका सरकारी हॉस्पिटल में इलाज करना चाहिए। इस अवसर पर पूर्व ब्लाक प्रमुख अशोक अग्रवाल द्वारा नवनिर्वाचित गांव प्रधानों को प्रशस्ति पत्र देकर हौसला अफजाई की गई। पूर्व ब्लाक प्रमुख अपने संबोधन में कहा राजनीतिक व्यक्ति का जीवन संघर्षपूर्ण होता है। हमें सेवा भाव में अंतिम व्यक्ति को अनवरत रूप से बिना पक्षपात के मुख्यधारा से जोड़ने में संघर्ष करना चाहिए।

इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी प्रमोद अग्रवाल, एडीओ पंचायत कौशल किशोर, एडीओ आईएसबी राजेंद्र पाण्डेय, मास्टर ट्रेनर शकील अहमद, उमेश त्रिपाठी, काव्य सिंह, शीलनिधि, ग्राम प्रधान गण व ग्राम सचिव मौजूद जाकर प्रशिक्षण का लाभ उठाया।

रिपोर्ट -पी०डी० गुप्ता