सुप्रसिद्ध गीतकार राकेश थावरिया के कर कमलों से हुआ होली विशेषांक का विमोचन

भवानीमंडी:- साहित्य दर्शन ई पत्रिका भवानीमंडी के होली विशेषांक का ऑनलाइन विमोचन सुप्रसिद्ध गीतकार राकेश थावरिया के कर कमलों से रविवार को किया गया।

डॉ. राजेश कुमार शर्मा पुरोहित ने जानकारी देते हुए बताया कि अखिल भारतीय साहित्य परिषद भवानीमंडी द्वारा प्रकाशित साहित्य दर्शन ई पत्रिका के वर्ष 02,अंक 21 होली विशेषांक का विमोचन करने हेतु ऑनलाइन विमोचन समारोह रविवार को आयोजित किया गया। समारोह का श्री गणेश शुभांगी शर्मा बाल कवयित्री की गणेश वंदना व सरस्वती से किया गया। अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती की पूजा कर दीप प्रज्वलन कर किया। समारोह में मुख्य अतिथि गीतकार राकेश थावरिया,अति विशिष्ट अतिथि कार्टूनिस्ट अशोक श्री श्री माल कार्यक्रम की अध्यक्षता दिनेश भदौरिया ने की।

विशिष्ट अतिथि भंवरसिंह कुशवाह प्रधान संपादक बालाजी टाइम्स समाचार पत्र, लोकेश मकवाना डायरेक्टर खबर 24 न्यूज़ चैनल श्रीकांत ओझा युवा कवि रहे। विशेष सानिध्य अतिथि हिमांशु चतुर्वेदी,अरुण कुमार गर्ग राजेन्द्र आचार्य राजन रहे।

होली विशेषांक में 31 रचनाकारों की होली पर आधारित काव्य रचनाएं सचित्र प्रकाशित की गई। जिनमें मुक्तक कविता गीत ग़ज़ल का चयन किया गया। मंचासीन सभी अतिथियों को प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। समारोह का संचालन कवि डॉ. राजेश पुरोहित ने किया।