कविता : हिम्मत

सौरभ कुमार ठाकुर (बालकवि एवं लेखक) मुजफ्फरपुर, बिहार मो0- 8800416537

तुम कुछ कर सकते हो

तुम आगे बढ़ सकते हो ।

तुममे है बहुत हिम्मत 

तुम जग को बदल सकते हो ।

तुम खुद से हिम्मत नहीं हारना ।

कभी खुद से भरोसा मत छोड़ना ।

तुम झूठ का मार्ग छोड़ 

सच्चाई के रास्ते पर चलते रहना ।

मुसीबतें बहुत आती हैं जीवन में 

बस डट कर सामना करना ।

तुम ही देश के भविष्य हो 

यह बात हमेशा याद रखना ।

आत्मविश्वास बनाए रखो तुम

हर कार्य पूरा कर पाओगे ।

अपना प्रयास तुम जारी रखो

एक दिन ज़रूर सफल हो जाओगे ।

तुम करना कुछ ऐसा कि

सारी दुनिया तुम्हारे गुण गाए ।

तुम बनना ऐसा कि महानों की,

महानता भी कम पड़ जाए ।

तुम रखना हिम्मत इतनी कि,

वीर योद्धा की तलवार भी झुक जाए ।

तुम बनना इतना सच्चा कि 

हरिश्चंद्र के बाद तुम्हारा नाम लिया जाए ।।