मेरे हिस्से इतवार कब आयेगा ? ——–

—– जयति जैन “नूतन” —–
युवा लेखिका, सामाज़िक चिन्तक


मैं बीमार हूँ
लेकिन
मैं किसी से कह नहीं सकती
कि मैं बीमार हूँ ।
शरीर थकावट से चूर है
सुकून बहुत दूर है
लेकिन मैं कह नहीं सकती ।
आज आराम की जरुरत है
खडे होना भी दूभर है
हाथों में सूजन है
लेकिन मैं कह नहीं सकती ।
आज काम नहीं होगा मुझसे
आज तो इतवार है
छुट्टी का दिन
आराम का दिन ।
कोई दस बजे उठेगा
कोई बारह बजे
लेकिन मैं रोज़ की तरह आज भी
सुबह पांच बजे उठी
सिर में दर्द, कमर में दर्द ।
लेकिन मैं किसी से कह नहीं सकती
आज मैं दस बजे तक उठूगीं
फरमाईशें कल रात ही बता दी सबने
मैं ये खाऊगा, मैं वो
किसी ने पूछां ही नहीं
मैं क्या खाऊगीं ?
लेकिन मैं कह नहीं सकती
मैं आज ये खाना बनाऊगीं ।
सबके हिस्से का इतवार आ गया
मेरे हिस्से का कब आयेगा ?


पता – जयति जैन “नूतन ” 441, सेक्टर 3 ,

शक्तिनगर भोपाल , पंचवटी मार्केट के पास ! pin- 462024