नामांकन के पहले दिन हरदोई में रहा सन्नाटा

                नगर निकाय चुनाव की नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के पहले दिन हरदोई में सन्नाटा छाया रहा।कलेक्ट्रेट से लेकर सभी तहसील मुख्यालयों पर जहां नामांकन पत्र दाखिल होने थे वहां सौ मीटर की परिधि में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।यहां नित्य की भांति आम लोग डीएम कार्यालय में प्रवेश नहीं पा सके,कमोवेश यही हाल अन्य कार्यालयों का रहा।
      जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने आयोग के निर्देशों के तहत नामांकन प्रक्रिया के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था कराई है।नामांकन दिवस के दौरान पूर्वाह्न 11 से अपराह्न तीन बजे के मध्य कलेक्ट्रेट में व उन तहसीलों में जहां नामांकन होने है उन कक्षों में आम लोगों का प्रवेश वर्जित कर दिया गया है। पुलिस और पीएसी बल मीडिया तथा राजनैतिक दलों से जुड़े लोगों के अलावा अन्य किसी को प्रवेश नहीं करने दे रहा है। निकाय चुनाव के लिए नामांकन के प्रथम दिन किसी ने नामांकन तो दाखिल नहीं किया लेकिन लोग नामांकन पत्र ले जरूर गए।नामांकन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी रही।नामांकन प्रक्रिया के दौरान समूचे कचहरी परिसर में गोपनीय तंत्र को मजबूत कर दिया गया। हर तरह की गतिविधियों की निगरानी की जा रही है।