जिला प्रबंधक खाद्य एवं आवश्यक वस्तु निगम हरदोई पर राज्य सूचना आयोग ने 25 हजार रुपये का लगाया जुर्माना

Corruption Feature IV24

कछौना, हरदोई। सार्वजनिक वितरण प्रणाली द्वारा संचालित आवश्यक खाद्य वस्तु निगम की गोदाम से जमकर राशन माफिया लूट रहे हैं। इन खाद्यान्न गोदामों से लेकर दुकानों तक खेल हो रहे हैं। किसमें राशन की अवैध कटौती, प्राइवेट कर्मियों की मनमानी तैनाती, धर्म कांटा की सेटिंग व चालान शुल्क में जमकर अवैध वसूली का खेल बदस्तूर जारी है। इस भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए आरटीआई कार्यकर्ता ने विभाग से कई बिंदुओं पर सूचना मांगी थी। सूचना समय से न दे पाने के कारण आयोग ने जिला प्रबंधक आवश्यक खाद्य वस्तु निगम हरदोई पर 25 हजार रुपये के जुर्माना की कार्यवाही की गई है।

बताते चलें सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत कोटेदारों को राशन पहुंचाने के लिए आवश्यक खाद्य निगम के गोदाम संचालित है, जहां से राशन कोटेदारों की दुकानों तक पहुंचता है। इन गोदामों पर सत्ता पक्ष के संरक्षण के चलते व विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत से राशन माफिया वर्षों से जमे हैं। जो राशन माफिया जमकर खेल करते हैं।

मिली जानकारी के अनुसार प्रति कोटेदारों से 50 किलो से लेकर 100 किलो राशन की अवैध वसूली की जाती है। कोटा कार्ड के नाम पर 2100 रुपये प्रति कोटेदारों व धर्म कांटा की सेटिंग है। वहीं से ही कोटेदारों का राशन का वजन किया जाता है। गोदाम पर प्राइवेट कर्मचारी की तैनाती मानकों को ताक पर रखकर की गई है। ज्यादातर यह प्राइवेट कर्मी गोदामों का संचालन करते हैं। विभिन्न समस्याओं को लेकर आरटीआई एक्टिविस्ट अशोक भारती ने पूरे जिले की 6 बिंदुओं की सूचना जन सूचना अधिकारी जिला प्रबंधक खाद एवं आवश्यक वस्तु निगम हरदोई से मांगी थी। समय से सूचना न मिलने के कारण माननीय राज्य सूचना आयोग की आयुक्त रचना पाल ने जिला प्रबंधक खाद्य वस्तु निगम हरदोई में 25 हजार रुपये के जुर्माने की कार्यवाही की गई हैं। इस कार्यवाही से विभाग में हड़कंप मच गया।

रिपोर्ट – पी०डी० गुप्ता