आचार्य पं० पृथ्वीनाथ पाण्डेय का दृष्टिकोण

●●●●●●●●●●●◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆
अमर उजाला इयरबुक– 2021 : प्रत्येक प्रतियोगितात्मक परीक्षा के लिए अत्यन्त उपयोगी
•••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••

आत्मीय विद्यार्थिवृन्द!
सारस्वत पथ पर अग्रसर रहे!
आप सभी के लिए ‘अमर उजाला-परिवार’ ने अपनी नवीनतम ‘इयरबुक– 2021’ का प्रकाशन कर दिया है, जो अब पुस्तक-विक्रेताओं के यहाँ उपलब्ध है। आप सभी के लिए उचित यह रहेगा कि नीचे दी गयी ‘लिंक’ को खोलकर आवश्यक जानकारी प्राप्त कर लें और दिये हुए सम्पर्कसूत्र से सम-सामयिक विषयों से भरपूर इस परीक्षोपयोगी वार्षिकी को मँगा लें, जिससे कि २५० रुपये मूल्यवाली इस वार्षिकी को आप २०० रुपये में क्रय कर सकें।

डबल डिमाई आकारवाली यह वार्षिक ८०० पृष्ठों की है, जिसमें वह सब कुछ है, जो वर्ष २०२० के वातावरण में व्याप्त रहा है और जिसका प्रभाव वर्तमान में भी दिख रहा है। आप सभी की लिखित और मौखिक परीक्षाओं के लिए यह संकलन और संग्रह ‘रामबाण’ सिद्ध हो सकता है। इसमें ‘नयी शिक्षा-नीति’, ‘कोविड-19’, ‘उत्तरप्रदेश धर्मान्तरण अध्यादेश’, ‘कृषिसुधार क़ानून’, ‘आक्रामक चीन के लिए रणनीति’, ‘श्री राम मन्दिर शिलान्यास’, ‘राफेल’, ‘पी० ओ० के०’ आदिक से सम्बन्धित तथ्य और आँकड़ों से युक्त परीक्षोपयोगी सामग्री आप सभी के लिए अपरिहार्य है। इनके अतिरिक्त देश-देशान्तर की वे सभी सामग्री, जो संघ लोकसेवा आयोग, राज्य लोकसेवा आयोग, कर्मचारी चयन आयोग तथा शेष सभी प्रतियोगितात्मक परीक्षाओं के लिए वांछनीय हैं, इस वार्षिकी में सम्मिलित हैं।
आप सभी के लिए अतीव महत्त्व की यह वार्षिकी संग्रहणीय है।

इस वार्षिकी के प्रत्येक पृष्ठ पर ‘अमर उजाला-परिवार’ का सम्पादकीय श्रम झलक रहा है, जिसके लिए वह परिवार साधुवाद का पात्र है।
https://books.amarujala.com/amar-ujala-year-book-2021